पथरिया में युवक की मौत पर गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, दो घंटे बाधित रहा यातायात
दमोह । दमोह जिले के पथरिया में वार्ड- 9 में रहने वाले बसंत अहिरवार का शव गुरुवार सुबह मोहल्ले के कुएं में मिला। इसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर संजय चौराहे पहुंचे और हत्या करने की बात कहते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि मृतक की आंखें फोड़ दी गई है और नाक काट दी गई है। परिजनों का आरोप है कि इस हत्याकांड को पड़ोस में रहने वाले विक्की पटेल नाम के युवक ने अंजाम दिया है। मृतक बसंत अहिरवार के भाई रवि अहिरवार का आरोप है कि आरोपी विकी पटेल उसके भाई को रात में घर से लेकर गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ में पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। करीब दो घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती दिखाई और बलपूर्वक चौराहे पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ दिया। पथरिया एसडीओपी रघु केसरी का कहना है कि परिवार के लोगों ने युवक की मौत पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि मर्ग कायम कर दिया गया है और उचित जांच की जाएगी। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन माने और जाम हटाया।