भोपाल। राजधानी में एक प्राइवेट बैंक के प्रतिनिधि और उसके स्वजनों ने मिलकर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी को लाखों का चूना लगा दिया। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक रेलवे से सेवानिवृत्त 62 वर्षीय अब्दुल सत्तार खान मयूर विहार कालोनी में रहते हैं। उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की थी। उसमें उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 में वह एचडीएफसी बैंक में एफडी खाता खुलवाने गए थे। वहां बैंक के प्रतिनिधि शुभम गुप्ता ने खाता खोला। साथ ही एफडी के लिए चालू खाता खुलवाया गया। एफडी करने के नाम पर उनसे चेक लिए गए थे। कुछ दिनों पहले उनके घर पर क्रेडिट कार्ड कंपनी की ओर से 5,20,000 रुपये की वसूली के लिए नोटिस पहुंचा, तो वह हैरान रह गए। वस्तुस्थिति का पता करने पर वह बैंक पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि एफडी करने के नाम पर चेक लेने के बाद शुभम गुप्ता ने उनके खाते से अपने भाई ऋषभ गुप्ता, मां सुधा गुप्ता व रिश्तेदार महेशचंद्र गुप्ता के खाते में 23 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। चार लाख रुपये चेक के माध्यम से स्वयं निकाल लिए थे। चार लाख रुपये क्रेडिट कार्ड में जमा किए थे। शिकायत की जांच में करने पर घटना की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ कूटरचना कर धोखाधड़ी करते हुए राशि हड़पने का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी की  गिरफ्तारी नहीं की है।