अमेरिका में 40 साल तक के 25 फ़ीसदी युवा ही शादी-शुदा
वाशिंगटन । अमेरिका में महंगाई बढ़ने और बेरोजगारी होने से, 40 साल तक की उम्र के युवा और युवती विवाह करने के स्थान पर अकेले रहने को बाध्य हैं। अमेरिका में पार्टनर के साथ रहना लोगों के लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं हैं। तकनीकी का उपयोग बढ़ने के साथ ही अमेरिका में बेरोजगारी और महंगाई भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। युवाओं की कमाई के अवसर बहुत कम हो गए हैं। अमेरिका में सिंगल पुरुषों की आय में भारी गिरावट आई है।
1990 में बिना पार्टनर वाले पुरुषों की तुलना मैं महिलाओं की संख्या अधिक थी।लेकिन 2019 में अब यह स्थिति उल्टी हो गई है। 2019 के सर्वे में महिलाएं ऐसे साथी की तलाश करती हैं,जो कमाता हो,और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो।
सर्वे में 40 साल के,46 फ़ीसदी अफ्रीकी -अमेरिकी अविवाहित हैं। इनके पास कोई डिग्री भी नहीं है। इन में पुरुषों की संख्या ज्यादा है।22 फ़ीसदी महिलाएं 40 साल की उम्र में भी अविवाहित हैं। रिसर्च के जनसंख्या डेटा से यह तथ्य उजागर हुआ है।आर्थिक कारणों से अमेरिका में पार्टनर के साथ रहना संभव नहीं होने से अविवाहितों की संख्या अमेरिका में लगातार बढ़ती जा रही है।