भोपाल के आर्चबिशप ने शहरवासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी
भोपाल । महाधर्मप्रांत ने मुस्लिम भाईयों और धर्मगुरूओं को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी। आर्चबिशप के साथ पी.आर.ओ. फा. मारिया स्टीफन, फा. अल्फ्रेड डिसूजा.,और ईसाई प्रतिनिधियों ने प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरूओं से मिलकर उन्हें त्यौहार की बधाई दी। आर्चबिशप ए.ए.एस. दुरईराज ने अपने संदेश में शहरवासियों को ’ईद-उल-फ़ितर’ की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा - ईद का त्यौहार अपने साथ खुशियां और मेल मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को प्रगाढ़ करने के साथ भाईचारे की भावना को विश्व में बढ़ाता है। रमजान मुस्लिम कैलेंडर में महीने का नाम है, जिसके दौरान सभी मुसलमानों द्वारा अनिवार्य उपवास या रोजा रखा जाता है। ’ईद-उल-फ़ितर’ महीने के अंत में नए चंद्रमा के दर्शन मिलने के बाद उपवास तोड़कर पर्व मनाया जाता है।